वजह-बेवजह:-Krishna
वजह-बेवजह
जरूरी है कि हर काम का एक वाज़िब वजह हो,
औऱ गुंजाइशें भी रहें कि कुछ तो बेवजह हो !
मतलब हो जिंदगी का, जीने की वजह हो !
मतलबी न हो रिश्ते, भले ही खोने-पाने की वजह हो !
कद्र हो आँसुओ की, रोने के लिए वजह हो !
जिंदादिली हो दिल में, हँसना-मुस्कुराना बेवजह हो !
गीत तो बिखरे पड़े हैं जहाँ में, भंवरा बन गुनगुनाना बेवजह हो !
कीमत हो हर बात की,चुप्पी ही बेहतर जब कहना-सुनना बेवजह हो!
By Krishna
FOLLOW ON INSTAGRAM:-KRISHNA
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें