इम्तिहान:-Palak Tripati
इम्तिहान
एक छोटी सी जिंदगी लेकिन इम्तिहान बङे
जो कभी नहीं है रूकते, वो रहते हैं खङे
बचपन या फिर बङे हो जाने के बाद का किस्सा
इम्तिहान तो है इन सबका हिस्सा
हर रास्ते पर हर वक्त
हिम्मत बांधना सिखाता है यह फक्त
जोङता है परवाज़ की डोर को ज़िन्दगी से
सिखाता है कि बस मेहनत कर और जीत हासिल कर बंदगी से
कोशिश तो है इसकी दरकार, कदम बढ़ाते रहना हर बार
हर नामुमकिन को करना मुमकिन
खुदा के साथ खुद पर भी करना यकीं
देकर अनगिनत इम्तिहान, बङे बङो ने हासिल किए मुकाम
न डर इससे, अगर बनना है महान
अपने काम को कर एहतिमाम और उससे कर एतराम
तू बस डटकर देता जा इम्तिहान !
जो कभी नहीं है रूकते, वो रहते हैं खङे
बचपन या फिर बङे हो जाने के बाद का किस्सा
इम्तिहान तो है इन सबका हिस्सा
हर रास्ते पर हर वक्त
हिम्मत बांधना सिखाता है यह फक्त
जोङता है परवाज़ की डोर को ज़िन्दगी से
सिखाता है कि बस मेहनत कर और जीत हासिल कर बंदगी से
कोशिश तो है इसकी दरकार, कदम बढ़ाते रहना हर बार
हर नामुमकिन को करना मुमकिन
खुदा के साथ खुद पर भी करना यकीं
देकर अनगिनत इम्तिहान, बङे बङो ने हासिल किए मुकाम
न डर इससे, अगर बनना है महान
अपने काम को कर एहतिमाम और उससे कर एतराम
तू बस डटकर देता जा इम्तिहान !
By Palak Tripati
FOLLOW ON INSTAGRAM:-PALAK TRIPATHI
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें