"waade"-By MEGHA JAIN
Waade
जब मेरे पापा मेरा कन्या दान करेंगे
तो आखों में आसूं उनके भी होंगे
और यकीनन मेरे भी जरूर होंगे
मगर तुम बस कुछ वादे कर देना
जब मैं सज सवरके शादी के जोड़े में तुम्हारे पास आउंगी
तो तुम मेरा हाथ मेरे पापा की तरह थाम लेना
और मेरा सहारा बन जिंदगी भर मेरे साथ चलना
जानती हूँ मैं कभी कभी तुमसे रुठ भी जाया करूंगी
तो तुम मुस्कुराके मेरी माँ की तरह मना लेना
और हर वक़्त मुझे अपनी धड़कन बनाके रखना
और हाँ मैं कभी कभी जिद्द भी बहुत करूंगी
तो तुम प्यार से मेरी बहन की तरह पूरी कर देना
और मेरी गलतियों पर मुझे डांट दिया करना
बहुत बार मैं गुस्से में तुमसे बात भी नहीं करूंगी
तो तुम गले लगाके मेरे भाई की तरह हंसा देना
और जिंदगी भर मेरा साया बनकर चलना
बताओ ना, करोगे क्या??
By MEGHA JAIN
FOLLOW ON INSTAGRAM:-
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें